गोरखनाथ मंदिर में कडी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर,

गोरखनाथ मंदिर में कडी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर,
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे। शनिवार को एटीएस की तर्ज पर ट्रेंड 20 पुलिसकर्मियों को शामिल कर बनाए गए दस्ता ने रिहर्सल भी किया। एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुता, सीओ प्रवीण सिंह ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वार पर कमियों को दूर करने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ मेले में सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। एटीएस की तर्ज पर तैयार 20 पुलिस कर्मचारियों का स्पेशल दस्ता मंदिर परिसर में तैनात रहेगा। मंदिर परिसर में 55 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
करीब चार सौ कांस्टेबल के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। मंदिर में एक अस्थायी थाना और आठ पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं।
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गठित टीम की ड्यूटी लगाई गई है। जरूरत के हिसाब से ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है।
तैनात पुलिस फोर्स
इंस्पेक्टर 01
एसआई 10
हेड कांस्टेबल 45
महिला कांस्टेबल 11
पुलिस चौकी पर तैनाती
एसआई 02
कांस्टेबल 10
मंदिर में वॉच टॉवर 09
कैंपस में कुल फोर्स की तैनाती
सीओ-01, इंस्पेक्टर-04
एसआई-50, महिला एसआई-17, हेड कांस्टेबल-375, महिला कांस्टेबल 90
होमगार्ड्स 400
एलआईयू एसआई 12
कांस्टेबल 15
ट्रैफिक हेड कांस्टेबल 07
ट्रैफिक कांस्टेबल 14
विशेष दस्ता ड्यूटी 20
कवच 01 वाहन
पीएससी 03 कंपनी एक प्लाटून पहले से तैनात
एनडीआरएफ. 02 कंपनी एक प्लाटून पहले से तैनात
डीएफएमडी. 10 जगहों पर
हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर . 20
बम डिस्पोजल टीम. 02
डॉग स्कवायड. 01
ड्रोन कैमरा. 01