गोरखपुर कुलपति से की प्राचार्य परिषद ने माँग,जल्द फार्मफिडिंग शुल्क वापस करें
गोरखपुर कुलपति से की प्राचार्य परिषद ने माँग,जल्द फार्मफिडिंग शुल्क वापस करें
संवाददाता यश जायसवाल
गोरखपुर:स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्राचार्य परिषद ने पूर्व में जमा फार्मफिडिंग शुल्क वापस करने को लेकर सौंपा ज्ञापन।
शैक्षिक सत्र 2016-2017 एवं 2017-2018 में परीक्षा शुल्क के साथ जमा कराए गए शुल्क में से रु 35(पैंतीस रुपये मात्र)प्रति छात्र फार्मफिडिंग शुल्क महाविद्यालयों को वापस करने की मांग को लेकर प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ.यू.पी.सिंह के नेतृत्व में महामंत्री डा.राजीव राय,पूर्व अध्यक्ष डा.शैलेंद्र उपाध्याय, डा.अरुण श्रीवास्तव, डा.महेश गौड़,डा.अशोक कुमार का प्रतिनिधि मण्डल कुलपति जी से मिलकर शैक्षिक सत्र 2017-2018 तक परीक्षा शुल्क के साथ जमा फार्मफिडिंग शुल्क वापसी के सबंध में ज्ञापन देकर वताया कि सम्बध्द महाविद्यालयों के प्राचार्य डा.ओमकार नाथ मिश्रा एवं डा.संतोष कुमार त्रिपाठी के पत्र दिनांक:26.06.2014 द्वारा की गई मांग पर वित्त समिति द्वारा संस्थागत छात्रों की परीक्षा शुल्क से रु 35 प्रति अभ्यर्थी महाविद्यालय को आनलाईन फार्म भरने,प्रवेश पत्र एवं जांचपत्र आदि कार्य किए जाने हेतु देय स्वीकृत किया गया था।इस व्यवस्था को सत्र2015-2016 से लागू किए जाने का प्रावधान किया गया।वित्त समिति के उक्त आदेश के अनुपालन में 2015-2016 में सभी महाविद्यालयों तथा 2016-2017 के कुछ महाविद्यालयों को भुगतान भी किया गया।किन्तु 2016-2017 के कई महाविद्यालय एवं 2017-2018 के सभी महाविद्यालयों का आनलाईन फार्मफिडिंग शुल्क का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है।
स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्राचार्य परिषद द्वारा पूर्व में भी कई बार इस मांग को रखा गया किन्तु अभी तक भुगतान सुनिश्चित नहीं हुआ है। सत्र2016-2017 के अवशेष महाविद्यालयों तथा शैक्षिक सत्र 2017-2018 के सभी महाविद्यालयों का पूर्व में जमा आनलाईन फार्मफिडिंग शुल्क अविलम्ब वापस कराने की मांग की।जिस पर कुलपति जी ने कहा कि वित्त अधिकारी को निर्देशित कर नियमानुसार भुगतान कराया जाएगा।