गोरखपुर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो रूटों पर रात्रि में विमान सेवा का शानदार सौगात,

गोरखपुर के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो रूटों पर रात्रि में विमान सेवा का शानदार सौगात,

गोरखपुर एयरपोर्ट से रात्रि उड़ान की बाधा खत्म हो गई है। वहां पर फ्लड लाइटिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके चलते अप्रैल-मई से गोरखपुर व आसपास के यात्री अब रात 10 बजे तक उड़ान भर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू हो जाने से पुणे व चेन्नई की उड़ान संभावित है। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से सूर्यास्त के बाद उड़ानें नहीं होती हैं। इसके चलते हवाई यात्रियों को किसी अन्य जगह या अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है।

उनकी परेशानियों को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 30 लाख रुपये की लागत से फ्लड लाइटिंग का काम कराया है। इसके चलते लखनऊ व वाराणसी की तर्ज पर गोरखपुर से भी विमान अब रात 10 बजे तक उड़ान भर सकेंगे। यात्रियों को यह सुविधा अप्रैल-मई से मिलने लगेगी। विमानों व यात्रियों की संख्या बढ़ेगी : अभी तक अधिकतम शाम साढ़े छह बजे तक फ्लाइट ऑपरेशन ही हो पाता है। लेकिन रात 10 बजे उड़ान हो जाने से दो और जहाज उड़ान भर सकेंगे। जहां के लिए उड़ान संभावित हैं उनमें पुणे व चेन्नई शामिल है।