गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वधान में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद शुक्ल की स्मृति में सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन
ब्लैक हॉर्स विजय चौराहे पर किया गया जिसमें वह प्रमुख मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के मुख्यमंत्री के सलाहकार साकेत मिश्र मौजूद रहे। गोरखपुर के पुलिस कप्तान डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व सीपीआरओ संजय यादव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि साकेत मिश्र ने कहा कि अरविंद शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार गरीब होते हैं लेकिन सच्चे होते हैं उन्होंने कहा कि मंच पर जो कवि उपस्थित हैं यही हमारा भारत देश है यहां पर अपनी भारत दिखाई देता है जबकि राजधानी में सिर्फ राजनीति दिखाई देती है देश तो खुश होगा देश में तब शांति होगी जब एक भी बून्द खून का न हो। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विवाद में न पड़ें जिसे दबाया जा रहा है उनकी मदद करें इस अवसर पर कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं का वाचन किया और वरिष्ठ पत्रकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद महामंत्री मनोज यादव ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ध्रुव श्रीवास्तव राजीव केतन शैलेन्द्र शुक्ला राकेश सारस्वत उदय प्रकाश पांडे सर्वेश दुबे जगदीश लाल योगेश श्रीवास्तव मुमताज खान रत्नाकर सिंह सुजीत पाण्डेय श्रीकृष्ण त्रिपाठी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर संचालक मुमताज खान ने किया गोष्ठी का संचालन किया ईश्वर कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया
जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार महेश अश्क वीरेंद्र मिश्र दीपक सुजीत पांडेय नरसिंह बहादुर सिंह मुकेश पांडेय उदयवीर प्रताप सिंह, लाइबा नूर, वसीम अजहर चारुशीला सिंह मीनाक्षी शुक्ला व गौरी ने बेटियों पर कविता सुनकर गोश्ठी में चार चांद लगा कर कविता पाठ किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल मुरारी तिवारी कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार अंगद प्रजापति दीपक त्रिपाठी बृजेन्द्र सिंह राज श्रीवास्तव सुभाष गुप्ता जगदम्बा तिवारी, अजय सिंह, रत्नेश, महेश्वर मिश्र, बालमुकुंद निषाद, अनिल कुमार, आयुष द्विवेदी, धनेश निषाद, दुर्गेश, अनिल गोयल, प्रिंश पांडेय, हरिकेश सिंह, वागीश चंद श्रीवास्तव, इरफान, अजय कुमार, धनन्जय शुक्ल, तनवीर , समेत भारी संख्या में मीडिया कर्मी व गड़मान्य मान्य लोग मौजूद थे।