गोरखपुर डी एम के आदेशानुसार रविवार को प्राथमिक विद्यालय पर सभी बीएलओ बूथ पर उपस्थित रही,
गोरखपुर ब्यूरो
हिमांशु श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोरखपुर डी एम के आदेशानुसार रविवार को बीएलओ को अपने अपने बूथ पर रह कर निर्वाचन संबंधित कार्य पूर्ण करना था। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 322 प्राथमिक विद्यालय ,गोरखनाथ कन्या बेसिक शिक्षा परिषद, पुराना गोरखपुर कमरा नंबर-1 झूलेलाल मंदिर गोरखनाथ में बीएलओ अपनी ड्यूटी पर निरंतर बनी बनी रहे सुबह 10:00 से 4:00 तक समय अनुसार वह अपनी ड्यूटी पर फार्म 6,फार्म 7, और फार्म 8 भरा गया। जिन लोगो का सूची में नाम नही है या जो मृतक है और जो विलोपित है उनकी भी पुष्टि की गई। इस बूथ पर निर्मला श्रीवास्तव भाग संख्या 243 ,शारदा यादव भाग 244, पूनम श्रीवास्तव भाग संख्या 245, नूरजहां भाग संख्या 246, सविता सिंह भाग 247, मंजू श्रीवास्तव भाग संख्या 248, प्रतिमा श्रीवास्तव भाग संख्या 249, उपस्थित रहीं।