गोरखपुर परीक्षेत्र के अभियोजकों,विवेचकों की दक्षता एवं कौशल विकास सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एडीजी जोन द्वारा किया गया,
गोरखपुर परीक्षेत्र के अभियोजकों/ विवेचकों की दक्षता एवं कौशल विकास सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एडीजी जोन द्वारा किया गया
गोरखपुर।अभियोजन निर्देशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गोरखपुर परीक्षेत्र के अभियोजकों/ विवेचकों की दक्षता एवं कौशल विकास सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कर विस्तार पूर्वक बताया गया मुख्य अतिथि एडीजी जोन दावा शेरपा ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि साइबर क्राइम व नये जमाने के हिसाब से क्राइम अपराधियों द्वारा किया जाता है विवेचकों व अभियोजकों को बताया और धटना स्थल पर पहुच कर कैसे विसरा व धटना स्थल पर उपलब्ध अवशेषों को कैसे उठाना व सैम्पल को अग्रिम कार्यवाही हेतु आगे भेजना है जब जागे तभी सबेरा है जैसे उदाहरण देते हुए विस्तृत से जानकारी दी।वाधान में गोरखपुर परीक्षेत्र के अभियोजकों/ विवेचकों की दक्षता एवं कौशल विकास सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कर विस्तार पूर्वक बताया विशिष्ट अतिथि डीआईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर मोड़क राजेश डी राव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा एसपीओ बीड़ी मिश्रा अजय कुमार सिंह उपर निदेशक अभियोजन गोरखपुर परीक्षेत्र बालक राम जेडी महराजगंज धनंजय मौर्या जेडी कुशीनगर सहित अभियान अधिकारी व क्षेत्राधिकारी केंट सुमित शुक्ला प्रभारी निरीक्षक कैंट प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल मौजूद रहे।