गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
जनपद वासियों से मेरी विनम्र अपील इस समय हमारा देश बहुत ही कठीन परिस्थितियों से गुजर रहा है.कोरोना जैसी महामारी ने देश मे उथल- पुथल मचा रखी है,हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी ने कोरोना जैसी संक्रमित बिमारी से देश को बचाने के लिये 21 दिनों का लाक डाउन का आह्वान किया है.जिसका पालन करना हम सभी देश के नागरिकों का कर्तव्य है.आप सभी जनपद वासियों से मेरी अपील है कि कृपया आप सभी अपने घरों मे सुरछित रहें बाहर ना निकलें,कोरोना पर विजय पाने का मात्र यही एक तरीका है,आप सभी फोन व मिडिया द्वारा लोगो को जागरूक करने की अपील करें कि लोंगों को घबराने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार पर्याप्त मात्रा में लोगो को खाद्य पदार्थ राशन,दुध,सब्जी,व अन्य सामान मुहैया करा रही है,होम डिलिवरी की सुविधा भी सरकार ने कर रखी है जिससे लोग फोन करके घर बैठे सामान मंगा सकते हैं,बाहर से आये हुये लोगो के लिये अलग से रहने खाने सोने की व्यवस्था सरकार ने कर रखा है.हमारे मिडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन,डाक्टर्स.सफाई कर्मी व अन्य, दिन रात मेहनत करते हुये जनता की सुरछा व उनकी देखभाल मे लगे हुये है.इनका योगदान अत्यंत सराहनीय है,इसके लिये इन्हें बहुत बहुत धन्यवाद व आभार 🙏…घर में रहें सुरछित रहें – जिला उपाध्यछ बीना उपाध्याय बीजेपी (महिला मोर्चा)गोरखपुर,