गोरखपुर महोत्सव को देखते हुए कल बड़ी वाहनो का किया गया रुट डाइवर्जन,

*गोरखपुर महोत्सव कल से शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए बड़ी वाहनो का रूट डायवर्जन किया गया है*

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के अवसर पर जोकि 11 जनवरी से शुरू होकर कर 13 जनवरी को समाप्त होगी महोत्सव को लेकर के यातायात प्रशासन ने कई रूट का डायवर्जन किया है जिससे जाम की समस्या ना हो पाए इसीलिए उचित पार्किंग व्यवस्था की गई है कुछ इस तरह रूटों का डायवर्जन किया गया है। लखनऊ बस्ती की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें पैडलेगंज मोहदीपुर विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो तक आएगी देवरिया की तरफ से आने वाली बसे देवरिया बाईपास से अमर उजाला के पैडलेगंज मोहदीपुर विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो तक जाएगी छात्र संघ भवन चौराहे से चार पहिया तीन पहिया वाहन विश्वविद्यालय नही आएंगे आयकर आरटीओ की तरफ से चार पहिया तीन पहिया वाहन विश्वविद्यालय की और नहीं जाएंगे वे वाहन हरि ओम नगर तिराहा सिटी माल तिराहा होकर अपने गद्ययंत्र की ओर जाएंगे सीए चौराहे से विश्वविद्यालय की तरफ सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और वाहन सिटी माल मोहदीपुर आरटीओ तिराहा होकर अपने गति अंत की ओर जाएंगे विश्वविद्यालय मेन से महोत्सव में आने वाले सभी प्रकार की वाहन बसों को छोड़कर प्रवेश दिया जाएगा इन अधिकारियों महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों एवं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।
गोरखपुर महोत्सव में समस्त वाहन प्राचीन इतिहास गेट से अंदर जाकर स्टेडियम में पार्क किए जाएंगे और प्राचीन इतिहास गेट से ही बाहर जाएंगे और विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सिर्फ पैदल ही आ जा सकेंगे