गौरीबाजार चीनी मिल मजदुरों ने आमसभा में दिखाई ताकत

चीनी मिल पर वसूली प्रमाण पत्र चस्पा के बाद कम्पनी के दावे पर जताई नाराजगी

देवरिया। चीनी मिल मजदूरों की आम सभा पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा के अध्यक्षता में हुई। जहां मजदूरों के बकाए वेतन का वसूली प्रमाण पत्र परिसंपत्ति चस्पा हो जाने पर मां राजेंद्रा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड पुनः दावा किया कि यह संपत हमारी है, इसे कुर्क ना किया जाए।
ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व में राजेंद्रा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रमाण का आवेदन पत्र देकर वसूली प्रमाण पत्र को वापस करा दिया था, जो शासन लखनऊ द्वारा जांच प्रांत वापस किया गया इस कंपनी का प्रमोटर जीआईसी कानपुर मैं एक नया विवाद खड़ा करने हेतु सेंट्रल टर्मिनल के दायरे में किया है। श्रमिकों ने यह तय किया कि हम अपने संघर्ष में सविनय अवज्ञा आंदोलन जो डॉ राम मनोहर लोहिया का एक सूत्र है के रूप में करेंगे। इस प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा किया। जिसे मजदूरों ने सर्वसम्मति से पास किया। इस लड़ाई को धार दे रहे हैं गणेश लाल श्रीवास्तव हिंद मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष मजदूर नेता ऋषिकेश यादव ने अपने अपने विचारों में सहमति जताई आज की बैठक में रामाज्ञा, सादिक अली, छेदी सिंह, हंसराज, शहाबुद्दीन, कौशल किशोर सिंह, कन्हैया लाल यादव, बलभद्र पांडे, रंगी सिंह, दुलारी देवी, केसरी देवी, अमरावती देवी, नजमा खातून, पन्ना देवी, चंपा देवी आदि मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सभा में उपस्थित रहे।