गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष ने अधिकारियों संघ की बैठक,विभागीय अधिकारीगण पशु आश्रय स्थलों का निरीक्षण नियमित करते रहें

गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष ने अधिकारियों संघ की बैठक,विभागीय अधिकारीगण पशु आश्रय स्थलों का निरीक्षण नियमित करते रहें,

गोरखपुर। गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह ने जिलाधिकारी सभागार में अधिकारियों व गौ सेवकों के साथ बैठक कर गौ सेवा स्थलों में रह रहे पशुओं के बारे में अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ हर्षिता माथुर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक के दौरान कहे कि उक्त योजना सरकार की प्राथमिकता में है इस कार्य मे लापरवाही कत्तई वर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अगर किसी भी स्तर पर शिथिलता पाई जाती है तो उसके प्रति कार्यवाही सुनिश्चित है उन्होंने कहा कान्हा उपवन में रह रहे पशुओं की देखभाल और ठंडक से बचाने की उपयुक्त व्यवस्था रहे पशु चिकित्सा अधिकारी कान्हा उपवन पशु आश्रय स्थलों का हमेशा निरीक्षण करते रहे उपाध्यक्ष ने बैठक के दौरान कहा की सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि अपने स्तर से ग्राम प्रधानों द्वारा सफाई कर्मियों की मदद से छुट्टे पशुओं को गौशालाओ में पहुंचाने हेतु निर्देशित किया जाय जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को कराने हेतु निर्देशित किया गया ।बैठक दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि गोरखपुर जनपद में कान्हा उपवन सहित जनपद के गो आश्रय स्थलों में लगभग 6000 पशु रह रहे हैं जिनकी देखभाल हेतु पशु चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं पशु चिकित्सा अधिकारी ने बजट हेतु उपाध्यक्ष महोदय का ध्यान आकर्षित किया बैठक में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ हर्षिता माथुर पशु चिकित्साधिकारी एसडीएम बांसगांव पंकज दीक्षित एसडीएम खजनी विपिन कुमार सहित गो आश्रय स्थल एवं कान्हा उपवन संचालक मौजूद रहे।