ग्राम निधि की धनराशि खर्च न करने वाले प्रधानों व सचिवों पर होगी कार्यवाई – डीएम
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम निधि खातों में अवशेष धनराशि रखने वाली ब्लाक मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद, मझियां जफरपुर, कछौना की लोनहारा, कोथावां की अटवा, मझिगवां, सांडी की लमकन, बरनई, पिहानी की अरूआपुर, हरियावां की मझिंला, बिलग्राम की दुर्गागंज, बेंहदर की बड़ा गांव, सण्डीला की लूमामऊ, कनौरा, सुरसा की भदौचा, टड़ियावां की बहर, बावन की बेहटा सधई व बेहटागोकुल तथा ब्लाक माधौगंज की ग्राम पंचायत बाबटमऊ के ग्राम प्रधान एवं सचिवों के कार्यो की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिये कि ग्राम निधि खातों में अवशेष पड़ी धनराशि से तत्काल प्रभाव से एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र, शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, कूड़ाघर खेल मैदान आदि कार्यो का निर्माण प्रारम्भ करायें तथा स्कूलों में पेयजल, हैण्डवास, किचन गार्डन, शौचालय एवं गौशाला निमार्ण आदि कार्यो के साथ सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के कक्षों में टायल्स लगवायें और गांव के समस्त विकास व निर्माण कार्यो पर धनराशि खर्च करें और समस्त कार्यो की प्रगति आख्या प्रतिदिन फोटो सहित प्रस्तुत करें तथा गांवों में तालाब के किनारे एवं अन्य स्थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम प्रधान एवं सचिव व्यक्ति रूचि लेते हुए ग्राम पंचायतों मंे होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करायें तथा समस्त कार्यो में गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखें। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में ग्राम निधि की धनराशि विकास एवं निर्माण कार्यो पर खर्च न करने वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव को उत्तरदायी माना जायेगा और दोनों पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।