गुरमीत सिंह विर्क/सोनू पाण्डेय
तिकुनियां-खीरी।धरा को हरा भरा करने एवं पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पंचायत के विभिन्न स्थानों पर करीब 1500 पेड़ लगाए गए। ग्रामपंचायत सुथना बरसोला की प्रधान सोनिया गर्ग ने बताया कि प्रथम चरण में 2508 पेड़ प्राप्त हुए है और दो दिन में लगभग 1600 पेड़ो को रोपित कर दिया गया है। पंचायत में जामुन, इमली,बेल,सागौन आदि के पेड़ लगाए गए है, अगले चरण में फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ो का लगाया जाना आवश्यक है और सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए।