ग्रीन पलिया क्लीन पलिया के तहत रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण

 

रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा की अगुवाई में किया गया पौधारोपण

बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से ना निकलने की शहर वासियों से रोटरी क्लब ने की अपील

पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी)कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रोटरी क्लब लगातार शहर सहित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से बिना किसी आवश्यक कार्य से घर से ना निकलने की अपील कर रहा है। इसके साथ ही ग्रीन पलिया व क्लीन पलिया के तहत रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा की अगुवाई में क्लब के
सदस्यों ने जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में दर्जनों पौधों का रोपण करते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।रोटरी क्लब पलिया के द्वारा कई वर्षों से ग्रीन पलिया क्लीन पलिया अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत वर्ष 2020-21 का भी आगाज किया गया। रोटरी क्लब पलिया के नवनियुक्त अध्यक्ष गगन मिश्रा के नेतृत्व में रोटरी क्लब के सदस्यों की टीम ने टेहरा स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज परिसर छायादार व फलदार 10 पौधों का रोपण किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सागौन, सहजन, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए किए जा रहे रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा ने बताया कि गत तीन वर्षों से रोटरी क्लब द्वारा क्षेत्र में ग्रीन पलिया क्लीन पलिया अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इस माह जुलाई व अगस्त में 1000 पौधों का रोपण विभिन्न स्थानों पर चयन कर किया जाएगा। उनके क्लब द्वारा पौधे रोपण के पश्चात वर्ष भर उनकी निरन्तर देखभाल व मॉनिटरिंग भी की जाती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा, महामंत्री दिनेश गर्ग,पूर्व अध्यक्ष अंकुर गोयल, पूर्व अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव,संदीप बंसल,नीरज गर्ग, प्रशांत बरनवाल,अचल अरोरा,अशोक गर्ग,अनूप श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा।