Bahraich
घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकान का अनुबन्ध पत्र निलंबित
बहराइच (ब्यूरो): जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम पंचायत पहलवारा के कोटेदार के विरूद्ध कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण में घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कोटेदार का अनुबन्ध पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
डीएसओ ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम पहलवारा के कोटेदार गजेन्द्र शुक्ला के विरूद्ध घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा वितरण कार्य की स्थलीय जाॅच में पायी गयी अनियमितता के कारण उप जिलाधिकारी पयागपुर द्वारा सम्बन्धित कोटेदार की दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित कर दिया गया है।