
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के नौगांंवा गाँव की घटना
गौरीबाजार (देवरिया)। बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश गाँव से कुछ दुरी पर गढ्ढे में डूबा मिला। यह घटना मंगलवार की देर रात युवक के साथ घटित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनो ने पुलिस से जाँच कर कार्रवाई की माँग की है।
गौरीबाजार थानाक्षेत्र के नौगांवा निवासी हकीम अंसारी 30 वर्ष पुत्र रसूल खरोह चौराहे पर मुर्गा बेचने का कार्य करता था। मंगलवार की देर रात वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। नौंगावां मोड़ से आगे ईंट भठ्ठे के समीप सड़क के किनारे गढ़ढे में बाइक लेकर गिर गया। गड्ढे में पानी भरा था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। युवक की बाइक नीचे थी और वह उसके ऊपर गिरा था। लोगों का कहना है कि गढ़्ढ़े में पानी इतना नही था कि डूबने से किसी की मौत हो जाए। मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों सहित मायके गयी थी। इसलिए रात को किसी ने उसे ढूंढा नहीं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।