सिद्धार्थनगर(दुर्गेश कुमार) । राष्ट्रीय स्वरोजगार विद्यालय प्रबंधक संघ के तत्वधान में छः सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधन ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । ज्ञापन सौंपने वाली टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारियों के अनुसार कोविड-19 महामारी घोषित होने के बाद निजी स्कूल संचालको (छोटे स्तर) की स्थिति बदत्तर हो चुकी है और सरकार का यह व्यवहार निजी स्कूल संचालकों के प्रति काफी चिंताजनक है जब सरकार किसी कड़े नियमो को लागू कराती है तो इन विद्यालयों को भूलती नही बल्कि नियम और भी सख्त बनाती है । संघ के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस संदर्भ में काफी एक्टिव दिखने वाले जनपद के ही शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को ज्ञापन,ट्वीट आदि करके सम्पर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक कोई जबाब नही मिला जिससे निराश होकर मुख्यमंत्री को चार मांगो को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा है ।
चार मांगो में क्रमशः
1- निजी स्कूल के शिक्षकों एव कर्मचारियों को मानदेय की व्यवस्था
2- स्कूल का बिजली बिल माफ हो ।
3- स्कूल वाहनों के लोन को भी माफ किया जाय ।
4- परिषदीय स्कूल के बच्चो की भांति निजी स्कूल के बच्चो को परितोष और राशन उपलब्ध कराई जाए ।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वाले टीम में प्रमुख रूप से सुग्रीव यादव, परमानंद पांडे, सुशील श्रीवास्तव,मनोज पीटर,रविन्द्र त्रिपाठी,अबरार कयूम,मनोज कसौधन,संजय मद्धेशिया एव रवि त्रिपाठी मौजूद रहे ।