चोरी-छिपे आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखें – जिलाधिकारी
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । नगर पालिका परिषद पिहानी के सभागार में आयोजित नगर पालिका परिषद कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित सभासद एवं आंगनबाडी से कहा निगरानी समिति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वार्ड के मोहल्लों में चोरी-छिपे आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखें, और जिस प्रवासी की चोरी-छिपे आने की सूचना प्राप्त हो तत्काल अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को सूचित करें, और आंगनबाड़ी व आशा ऐसे लोगों के घरों पर तुरन्त जाकर उक्त प्रवासी के बारे में जानकारी हासिल करें।
डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी, आशा एवं सभासद आपस में तालमेल मिलाकर कोरोना निगरानी समिति को सक्रिय बनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी एवं सभासद वार्ड के भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाये तथा बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी एवं सभासदों से कहा कि कोरोना का कोई ईलाज नही है और इस वायरस के लक्षण जल्दी नहीं दिखाये देते है । कोरोना निगरानी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी अहिबरन लाल, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित समस्त वार्डो के सभासद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहीं।