चौकी के दीवान जी खुद नहीं लगाते मास्क,दूसरों को दे रहे नसीहत
मास्क को दूर यदा-कदा पहनते हैं वर्दी,लोवर में चलाते हैं चौकी
“जो ‘डलहौजी’ न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे..
“कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे..
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मैगलगंज-खीरी (देवेन्द्र बाजपेई/एस.पी.तिवारी) : मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई करने वाले चौकी के दीवान जी खुद ही सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मास्क का इस्तेमाल नहीं करते।इतना ही नहीं वर्दी भी मानों दीवान जी को काटती है और दिन भर लोवर में बैठकर दीवान जी चौकी चलाते देखें जा सकते हैं।मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद में दीवान रामप्रवाह कुशवाहा मास्क ना पहनने वालों पर तो कार्रवाई करते हैं लेकिन खुद उस पर अमल नहीं करते।दीवान जी खुद ही मास्क का इस्तेमाल नहीं करते और लोगों को शासन के निर्देशों के पालन करने का पाठ पढ़ाते हैं।साहब शाम होते ही औरंगाबाद मैन चौराहे पर बिना मास्क लगाकर चलने वालों पर चालान का चाबुक चलाने लगते हैं।खास बात तो यह है कि लोगों पर दीवान जी बिना मास्क के कार्रवाई तो करते हैं।लेकिन दीवान जी पर कार्रवाई करने वाला कौन है।इतना ही नहीं चौकी पर न्याय कि गुहार लगाने आने वाली महिला फरियादियों की गुहार दीवान जी हाफ लोवर पहन कर सुनते देखें जा सकते हैं। दीवान जी पूर्व से ही विवादों के घेरे में बने रहे हैं।सूत्रों की मानें तो दीवान राम प्रवाह कुशवाहा शाम होते ही सिगरेट के छल्ले उड़ाते नजर आते है।हो भी क्यों ना दीवान जी खुद ही अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए अपने आपको लाल फीता शाही व सत्ता पक्ष के बड़े नेता का रिश्तेदार बता कर लोगों को अपनी पहुंच की सीढ़ियां गिनाते रहते हैं।