चौकी प्रभारी नौकायान चौकी ने नौकायान पर घूमने आए व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल लौटाया,
चौकी प्रभारी नौकायान चौकी ने नौकायान पर घूमने आए व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल लौटाया।
गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के बेला गांव के रहने वाले कृष्णमोहन पुत्र ओमप्रकाश अपने दोस्तों संग रामगढ़ थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस स्थित नौकायान पर घूमने के लिए आए हुए थे उस दौरान उनका मोबाइल जोकि रेडमी कंपनी का था लगभग ₹30000 कीमत का था जोकि नौकायान पर घूमने के दौरान कहीं पर गिर गया बहुत ढूंढने के बाद मोबाइल ना मिलने पर उनके द्वारा चौकी प्रभारी नौकायान शैलेंद्र मिश्रा से उसकी शिकायत किया गया जिसके बाद चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने काफी खोजबीन की और मोबाइल को ढूंढने में कामयाब रहे और मोबाइल स्वामी को चौकी पर बुलाकर व उनसे उनके आईडी के रूप में आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उनका मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया और इतनी जल्दी किसी के सामान को ढूंढ कर उन्हें लौटाना जोकि पुलिस विभाग के लिए एक सराहनीय कार्य है।