चौरीचौरा में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान पदयात्रा,

चौरीचौरा में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान पदयात्रा,

चौरीचौरा।चौरीचौरा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुक्रवार की सुबह नौ बजे श्याम परिवार के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन निशान पदयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाला गया।निशान पदयात्रा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकल कर पूरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार होते हुए चौरीचौरा मेन रोड होते हुए वापस श्याम मंदिर पर निशान पदयात्रा का समापन हुआ।इस निशान पदयात्रा में हाथी घोड़े ऊँट के साथ साथ राधा कृष्ण के भेष के नृत्य कर रहे कलाकारो ने सभी का मन मोह लिया।निशान पदयात्रा में मुख्य रूप से नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन एव चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार सिंह टप्पू, चौरीचौरा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुंडेरा बाजार के पूर्व सभासद मुन्ना कुमार भुज, सभासद विनय कुमार जायसवाल, हियुवा नेता समेत भारी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे भी मौजूद रहे।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने निशान पदयात्रा कार्यक्रम के पूर्व नगर में विशेष सफाई अभियान चला कर सड़क के दोनों तरफ चुने का छिड़काव कर सड़को को और स्वच्छ बना दिया था जिसके लिए श्याम परिवार में नगर की चेयरमैन सुनीता गुप्ता एव ज्योति प्रकाश गुप्ता को बधाई दी।सुरक्षा की दृष्टि से निशान पदयात्रा में चौरीचौरा पुलिस मौजूद रही।