Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़
जंगल कौड़िया लोगो ने दिया 9 मिनट का दीप जलाकर क्रोना जंग में अपना समर्थन,
नमस्ते दोस्तों मैं रुखमिणी पासवान आज का ताजा खबर गोरखपुर के जंगल कौड़ियां के जिन्दापुर का हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कोरोनावायरस को दूर करने के लिए लोगों में उत्साह के साथ 09:00 से 09:09 बजे तक दिप प्रज्व्वलीत का नजारा देख ने को मिला और लोगों में कोरोनावायरस के कारण सोशल डिस्टेन्स को भी देखने को मिला साथ ही कुछ लोगों को दिप प्रज्वलीत कर मंत्री उच्चारण करते हुए भी देखा गया । लोगों को कैंडल, दिप,फ्लैक्स तथा लैम्पों को जलाते हुए देखा गया। वहीं पर कुछ लोगों को बल्ब को बुझाते हुए पाया गया । ये कार्यक्रम 9 मीनट का था, लेकिन घंटो तक देखने को मिला।,” धन्यवाद “
ताबड़तोड़ न्युज के साथ मैं रुक्मिणी पासवान
खबर p,m। दामोदर नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कोरोनावायरस।