बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जनपद में आज 11 नये कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये है। इन स्थानों पर एक- एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। जिले में अब तक 33 कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। इन सभी जगहों के आस- पास 250 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं निकास पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालय कार्यालय बंद रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा इस क्षेत्र के सभी व्यापारिक संस्थान प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहेंगे। इस क्षेत्र में वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। ग्राम सकतपुर पोस्ट अमारेडीहा तहसील भानपुर, ग्राम सेल्हरा पोस्ट ठोकवा तहसील बस्ती सदर, निकट महारानी होटल ब्लॉक रोड बस्ती, ग्राम मनवा पोस्ट में मझौवा तहसील भानपुर, ग्राम मुंगरहा पोस्ट मिश्रौलिया तहसील भानपुर, ग्राम श्रीपालपुर पोस्ट वाल्टरगंज तहसील बस्ती, मुुहल्ला बेलवाडांडी पोस्ट गांधी नगर तहसील बस्ती, मुुहल्ला पुराना डाकखाना पोस्ट गांधीनगर, मुुहल्ला व पोस्ट गांधीनगर तहसील बस्ती, ग्राम नारायणपुर तिवारी तहसील हरैया, ग्राम चंद्रभानपुर तहसील रुदौली को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग साफ- सफाई के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मी भेजेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुचारू रूप से कांटेक्ट लिस्टिंग तथा डोर- टू- डोर सर्वे करेंगे। पुलिस विभाग द्वारा शांति एवं सुरक्षा के साथ- साथ अन्य प्रतिबंधों को पालन कराया जाएगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर भारतीय दंड संधिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।