जय श्री वंश राज डिग्री कॉलेज के सप्तदिवसिय विशेष शिविर,सांस्कृतिक कार्यक्रम का कल हुआ समापन,
जय श्री वंश राज डिग्री कॉलेज के सप्तदिवसिय विशेष शिविर,सांस्कृतिक कार्यक्रम का कल हुआ समापन,
गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट।
कल दिनाँक 16-02-2020 को मोतीराम अड्डा जय श्री वंश राज डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय- सेवा-योजना के शिविर समापन पर प्राचार्य डॉक्टर अनुराधा श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में एक साथ रहने,खाने तथा क्रिया कलाप संपादित करने से विशेष आपसी मेल-जोल तथा आपसी सहयोग की भावना जागृत होती हैं।इसमें वर्ग भेद,जाती पाती की भावना का समूल नाश होता हैं व राष्ट्र वाढ की भावना को बढ़ावा मिलता हैं।प्राचार्य ने कहा कि की शिविर में एक साथ एक सप्ताह तक छात्र,छात्राओं ने जो गाँव गाँव जाकर साफ सफाई,जागरूकता कार्यक्रम,नाटक मंच आदि कार्य करते हैं उससे गाँव के जनमानस का उत्साह वर्धन होता हैं।शिविर समापन के अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य ने शिविर के सदस्यों के साथ मीटिंग भी लिया।जिसमे सात दिनों में अपने द्वारा गाँव मे किये गये कार्यो की की समीक्षा।
इस क्रम में डॉक्टर अनुराधा श्रीवास्तव, डॉक्टर भूपेश शुक्ला,आलोल कुमार शुक्ला,शुष्मा मिश्रा,रोशनी श्रीवास्तव, रामजी गुप्ता,अमिता गिरी,अमरजीत,संतोष विश्वकर्मा आदि स्टाफ रहे मौजूद।