जाम का तीखा झाम
दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार)। प्रशासन की देखरेख में रहता है नहर बाजार फिर भी लगा रहता है जाम सुबह 6:00 से लगाकर 9:00 तक जाम की स्थिति बनी होती है
नहर बाजार मैं जाम के कारण अगर आप जल्द में किसी काम से निकले हैं तो 2 घंटे के पहले आपका काम पूरा नहीं हो सकता क्योंकि इतना जाम लगा होता है सभी को अपनी अपनी जल्दबाजी में उल्टी-सीधी गाड़ियां खड़ी। कर देते हैं
लॉकडाउन होने के बावजूद लोग बागों में संतुष्टि करण नहीं होता क्योंकि लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील मिलने के कारण दिबियापुर नहर बाजार जाम की स्थिति पैदा कर देती हैं।
दिबियापुर नहर बाजार पर पिछले लगभग 1 घंटे से लगा भीषण जाम
नहर बाजार पर जाम की समस्या प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। वाहनों की आवाजाही व भीड़ भाड़ की दृष्टि से अति व्यस्त रहने वाले रोड पर प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है। बाहन स्वामियों की जल्दबाजी की वजह से लगता है जाम कभी-कभी 3 घंटे तक जाम लगा रहता है !
दिबियापुर कस्वा वासियो को कब इस जाम कि समस्या से निदान मिलेगा।
कस्वा के नहर बाजार पर पैदल निकलना भी लोगों के लिए दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। वाहनों की बड़े पैमाने पर मार्ग से होने वाली आवाजाही के चलते दिनभर यहां रुक रुक कर जाम के हालात पैदा होते रहते हैं ।
इसके अलावा कस्वा दिबियापुर की मार्केट का एक खास क्षेत्र होने के चलते यहां हर समय काफी भीड़ रहती है । जितने दुकानदार हैं जाम के कारण उनकी समस्या बढ़ती जा रही है ।उस रोड पर हर व्यापारियों का कहना है यह जाम कि समस्या जल्द से जल्द निवारण किया जाए।