जिलाधिकारी महोबा महोदय के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी महोबा श्री मृत्युंजय प्रताप सिंह के निर्देशन चला सघन अभियान,

महोबकंठ। महोबा।।

आज दिनांक 25-02-2020 को जिलाधिकारी महोबा महोदय के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी महोबा श्री मृत्युंजय प्रताप सिंह के निर्देशन में होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण व तस्करी की रोकथाम के लिए मुखबिरी करायी गयी। गांव चौका थाना महोबकंठ मे रतन सिंह पुत्र स्व नाहर सिंह के घर अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर आबकारी टीम महोबा व प्रवर्तन टीम बांदा व आबकारी टीम राठ हमीरपुर ने पुलिस चौकी सौरा के उपनिरीक्षक सुमित नारायण मय हमराह आरक्षी सज्जन लाल को साथ लेते हुए औचक दबिस दी जहाँ से अभियुक्त रतन सिंह पुत्र स्व नाहर सिंह को 384 पौवे अवैध नकली शराब हीट व्हिस्की पंजाब निर्मित जिसमें फार सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंकित है 5405 नकली ढक्कन जिसमें MP Excise अंकित है तथा 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा थाना महोबकंठ मे दर्ज किया गया। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक राम कृष्ण चतुर्वेदी व आबकारी निरीक्षक कुसुमाकर धर आबकारी निरीक्षक राजेंद्र पाठक राठ व आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार प्रवर्तन बांदा व आबकारी सिपाही संगीता देवी आबकारी सिपाही सैयद इरशाद आबकारी सिपाही हमीद खान आबकारी सिपाही मुश्ताक उल्ला आबकारी सिपाही आशीष निरंजन आबकारी सिपाही हशीब आबकारी सिपाही मुईन आबकारी सिपाही सरताज आबकारी सिपाही वकीम आदि रहे।

रमन दीक्षित बुंन्देलखण्ड महोबा उ.

प्र।