जिला अधिकारी के अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक

न्यूज संवाददाता हरिशंकर गुप्ता
महराजगंज

महराजगंज: जिलाधिकारी एवं जिला के अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक की गई !

इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का 21 दिन का होम क्वॉरेंटाइन सही ढंग से संपन्न हो जाएगा तो उनका गांव ही नहीं अपितु जनपद भी सुरक्षित हो जाएगा । उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि ग्राम निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है ।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में ग्राम स्तरीय कार्मिकों से लेकर जनपद स्तरीय कार्मिकों का दायित्व अधिक बढ़ जाता। सभी को इसमें गंभीरता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों व अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए ।मास्क/ गमछा /दुपट्टा को अनिवार्य रूप से धारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभी चाय, पान, चाट, बर्तन आदि की दुकानें नहीं खुलेगी।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।