जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही कई जिलों के विभिन्न थानों में 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद दो लोग गिरफ्तार,

जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही कई जिलों के विभिन्न थानों में 285 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद दो लोग गिरफ्तार।

गोरखपुर। आगामी होली पर्व के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग गोरखपुर ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिलाधिकारी गोरखपुर के० विजयेंद्र पांडियन के आदेशानुसार आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ,अरविंद मिश्रा , निर्झरिणी पांडेय एंव अरविंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में थाना तिवारीपुर,सहजनवां एंव खोराबार थाना अन्तर्गत विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों पर दबिश की गयी।इस कार्यवाही मे 06 अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को जेल भेजा गया
आबकारी विभाग ने सबसे पहले तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घुनघुनकोठा मे दबिश दी।
दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।और दो आरोपियों जिनमे
अन्जलि यादव पत्नी स्व. बृजराज निवासी घुनघुनकोठा एव सतीकुमार पुत्र दिलीप निवासी उत्तरासोत को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर करवाया गया ।
इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने थाना सहजनवां के अन्तर्गत समधिया ईट भट्टा एंव सीहापार ईट भट्टा पर दबिश कर 02 अभियोग पंजीकृत किया और 45 लीटर अवैध शराब बरामद किया इसके पश्चात टीम ने खोराबार थाना अन्तर्गत बिन्दटोलिया मे दबिश किया और इन्द्रावती पत्नी हरिविन्द के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध कच्ची शराब बेचने और बनाने वालों के में हड़कंप मच गया।