Rampur
जिला प्रशासन ने जिम पर छापेमारी कर ट्रेनर सहित कई लोगो को लिया हिरासत में

रामपुर(मुजाहिद खान)।जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण महामारी को लेकर लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक कर रहा है इसके साथ ही जो भी नियमो का उलंघ्न कर रहा है उससे जुर्माना वसूलने के साथ कार्यवाई भी की जा रही है।इसी को लेकर थाना कोतवाली क्षेत्र में एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता और एसडीएम सदर ने पुलिस टीम के साथ जिम पर छापेमारी की जहाँ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना लोग जिम में मिले जिस पर सभी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली ले आए जहाँ एडीएम जेपी गुप्ता ने जिम ट्रेनर और जिम मालिक को रोककर बाक़ी सभी पर जुर्माना कर आगे के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया।वहीं एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण जैसी महामारी को लेकर शासनादेश के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है और बिना मास्क लगाए घरों से निकलने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगो को बताया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग उलंघ्न करते पाये जा रहे हैं तो उनका चालान काटकर जुर्माना वसूला जा रहा है।और यह लगातार जारी रहेगा।यहां जिम में भी नियमों का उलंघ्न हो रहा था इसलिए कार्यवाई की गई है।