जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक

आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौध ढुलाई बृहस्पतिवार शाम तक पूरा करें -जिलाधिकारी।

अमेठी ।जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2020 में जनपद को 37 लाख 4 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। 05 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसी दिन सभी विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में विभागवार पौध ढुलाई की समीक्षा की, जिन विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष पौध ढुलाई का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है उनको बृहस्पतिवार शाम तक पौध ढुलाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को शत प्रतिशत गड्ढे खुदाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 5 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू होगा, वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रत्येक घंटे की सूचना खंड विकास अधिकारी व संबंधित विभाग जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के माध्यम से वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए इसके लिए अभी से अपने-अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगा लगा दें ताकि वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम शासन की मंशा के अनुरूप संपन्न कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, प्रभागीय वनधिकारी यूपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।