Rampur
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शाहिद एजाज़ के देहान्त पर शोक सभा का किया गया आयोजन
टाण्डा(रामपुर) । जन अधिकार हनन के मण्डल महामंत्री अतीकुर्रहमान सलमानी के आवास मोo सेटाखेडा में जिला सहकारी बेंक के पूर्व चेयरमैन शाहिद एजाज़ के देहान्त पर लॉकडाउन का पालन करते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।
सलमानी ने कहा कि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे शाहिद ऐजाज़ खां ने अपने कार्य काल में सब के सुख एवं दुख में काम आने के साथ सभी को अपनाते हुए नौकरियों से भी जोड़ा एवं अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी टीम को साथ लेकर चलने में सक्षम थे । हमेशा कमजोर एवं असहाय लोगो में अपना दुख दर्द भी व्यतीत करते थे । इस मौक़े पर उनके लिए दो मिनट का शोक रखकर दुआऐ मग़फिरत की गई।शोकसभा में अतीकुर्रहमान सलमानी,कलीम जावेद खां,लईक सैफी,एहसान मुनीम आदि उपस्थित रहे।