जिले के टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी को चाकू के साथ किया गिरफ्तार

रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिलासपुर जयराम सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मिलकखानम पुलिस द्वारा टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल वकील पुत्र हबीब अहमद निवासी ग्राम पिपलिया जट थाना मिलकखानम को ग्राम महुनागर के तिराहे से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज चाकू बरामद हुआ।इस सम्बंध में थाना मिलकखानम पर मु0अ0सं0-81/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।जबकि गिरफ्तार मुल्ज़िम का
01-मु0अ0सं0-203/19 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना मिलकखानम
02-मु0अ0सं0-217/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना मिलकखानम में आपराधिक इतिहास रहा है।