रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जिले में हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शातिर किस्म का टाॅप-10 अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर थाना टाण्डा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी स्वार सत्यजीत गुप्ता के कुशल नेतृत्व में 13 जुलाई की रात में एस.ओ.जी. तथा थाना टांडा रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भगतपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड के उपरान्त थाना टाण्डा का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधियों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से एक अद्द तमंचा 315 बोर और 3 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा,1 मोटर साईकिल एच.एफ.डीलक्स बिना नम्बर तथा एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं,जिसके विरुद्ध थाना टाण्डा व जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर,ठाकुरद्वारा आदि थानों पर लूट,पुलिस मुठभेड इत्यादि धाराओं के अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ उर्फ पिल्ला पुत्र मोहम्मद कदीर निवासी कच्ची मस्जिद कस्बा व थाना टाण्डा हिस्ट्रीशीटर नम्बर-201ए है।जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0-191/20 धारा 307,420,467,468,471 भादवि बनाम आसिफ उर्फ पिल्ला।मु0अ0सं0-192/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम आसिफ उर्फ पिल्ला के विरुद्ध कार्यवाई कर जेल भेजा गया।पुलिस द्वारा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।