बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिला के पैकोलिया गांव में बारिश का पानी इस कदर घुसा कि राहगीरों का आना जाना हुआ मुस्किल वहां के गरीब ग्रामीणों को घरों में खाना खाने तक का भी नसीब नहीं हो रहा है छोटे-छोटे बच्चों का और बुड्ढे बुजुर्गों का लोगों में इस कदर का डर सताया है कि पानी में कहीं बच्चे डूब ना जाए जहां प्रशासनिक आला अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है ग्राम प्रधान और कोटेदार इस मामले को लेकर राजनीति चालू किए हुए हैं हल निकालने का कोई भी रास्ता नहीं बन पाया वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर करा कर के एसडीएम,लेखपाल व कानूनगो को सूचित कर दिया गया है कुछ अराजक तत्व किस्म के लोगों के कारण पानी जलजमाव को लेकर कोई रास्ता नहीं बन पा रहा है मुस्लिम पैकोलिया गांव के तौफीक खान ने इस बात की जानकारी दी।