निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
तिकुनियां-खीरी (गुरमीत सिंह विर्क/चमन सिंह राणा) साधन सहकारी समिति जसनगर में जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु मिश्रा ने वृक्षारोपण किया है इस अवसर पर क्षेत्रीय किसान,समिति सचिव और डीसीबी के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे प्राण हैं आज हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षों को अपने आसपास व घरों में लगाना चाहिए,यह हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है उन्होंने कहा साधन सहकारी समिति भैरोड़ी तथा जसनगर में नए गोदाम का निर्माण कराया जाएगा तथा तिकुनिया व बेलरायां में दो मंजिल पर स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखाओं को नीचे लाया जाएगा जिससे कि बैंक के ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। किसानों को समय से खाद बीज दवा पर्याप्त मात्रा में समिति में मौजूद है किसानों को किसी प्रकार की परेशानी खाद बीज को लेकर नहीं होने दी जाएगी। समिति में 60% किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान जल्दी ही शुरू किया जा रहा है इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिल्लू,एडीसीओ जालंधर प्रसाद, सचिव लल्लन खां,बृजलाल, नबी अहमद,रामपाल राणा,निर्मल सिंह,पंकज मिश्र,गिरजाप्रसाद राणा,सतीश बाजपेई, रवि शुक्ला,हरिशंकर वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।