जैतपुर सुनील तिवारी ने संभाला जैतपुर चौकी का कार्यभार
तेज तर्रार ,कर्मठ ,ईमानदार कार्यशैली से जाने जाते है सुनील तिवारी जी
महोबा
जिला न्यूज संवाददाता सूरजभान सोनी
जैतपुर:महोबा श्रीनगर थाने से स्थानांतरण होने पर जैतपुर चौकी प्रभारी बनाए गए सुनील तिवारी जी ने आज 14 मार्च 2020 को संभाला जैतपुर चौकी प्रभारी का चार्ज कर्मठ लगनशील ईमानदार सुनील तिवारी जी ने जैतपुर चौकी आते ही अपने समस्त स्टाफ के साथ बैठक कि उप निरीक्षक सुनील तिवारी को नया चौकी प्रभारी बेलाताल बनाया गया है. उन्होंने चौकी पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और आपराधिक लोगों एवं विवेचनाओ की जानकारी ली. चौकी प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय देने एवं आपराधिक घटनाओं पर कड़ाई से रोक लगाने की वात कही ताकि क्षेत्र की जनता चैन से जीवन यापन कर सके. उन्होंने कहा की अवैध शराब. जुआ और गुंडई करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. गरीबों कमजोरों को परेशान करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी. सभी को अपनी कार्यशैली के बारे में बताते हुए सभी को कहा कि मेरी निगरानी में सही कार्य किया जाए मेरे स्टाफ के लिए किसी के द्वारा कोई गलत सूचना व किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अगर इसके बाद भी कोई गलत सूचना आती है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और लॉक दान के समय सभी व्यापारी और दुकानदारों को अपने अपने नियम कर्तव्य का पालन करना होगा इसके साथ पत्रकारों से प्रेस वार्ता की जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सुल्लेरे, नारायण अग्रवाल,मुजीब खान,न्यूज स्टार ब्यूरो सूरजभान,मानव अधिकार मीडिया से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार चौबे जिला संवाददाता ऐ.के.अनुरागी,डिप्टी चीफ ब्यूरो यूसुफ,ब्यूरो आशीष अग्रवाल,जैतपुर संवाददाता राहुल श्रीवास सहित पत्रकार रहे उपस्थित