Uncategorised

जौनपुर,अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 15 वी पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन

अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 15 वी पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन 

ओपी पाण्डेय

जौनपुर।हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 15 वी पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि समारोह व विचार गोष्ठी दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक के अध्यक्षता में मनाई गई व संचालन मंत्री अरविंद तिवारी ने किया।


दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संतोषी बाबू सदैव अधिवक्ता हित के लिए तत्पर रहते थे आज लगातार 15 वर्षो से पुण्य तिथि मनाई जा रही हैं जिसमे राज्यपाल राम नाइक सहित अनेक जस्टिस व विधि विशेषज्ञ जौनपुर संघ में आकर जौनपुर संघ का मान बढ़ाया जौनपुर संघ का नाम पूरे देश में सम्मान के लिए साथ लिया जाता हैं।
पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र ने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर देशहित में जो भी आंदोलन हुआ है उसमें अधिवक्ताओ की भूमिका अग्रडी रही हैं ।संतोषी बाबू एक विद्वान अधिवक्ता मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे।पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता सदैव दूसरे के हित के लिए लड़ता है समाज ही उसका परिवार होता है संतोषी बाबू के पूण्यतिथि पर बार एवम बेंच के कार्यों पर चर्चा होती हैं जो एक सराहनीय प्रयास रहता है अगले साल से इस पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि सभा को और बड़े पैमाने पर किया जायेगा जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जी को आमंत्रित किया जायेगा जो जौनपुर बार के लिए एक सम्मान की बात होगी।
श्रंद्धाजलि सभा को पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव गौरी शंकर मिश्रा व डीजीसी क्रिमिनल व पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान ,पूर्व मंत्री अवधेश सिंह जितेन्द्र उपाध्याय पूर्व डीजीसी राजेन्द्र यादव टाइगर ने भी संबोधित करते हुए बार एवम बेंच के हित में विचार व्यक्त किया।
इससे पूर्व स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की प्रतिमा पर अधिवक्ताओ ने पुप्सञ्जलि अर्पित किया उक्त अवशर पर अरुण प्रजापति सत्य नारायण सिंह,चंद्र भुसड उपाध्याय प्रशांत पंकज श्रीवास्तव श्यामल कांत श्रीवास्तव बी आर यादव कमलेश राय संजय श्रीवास्तव इंद्रसेन सिंह सहंशाह हुसैन रिजवी सुर्यमणि पांडेय हिमांशु श्रीवास्तव बृजेश निषाद भीम सिंह, पृथ्वी नाथ तिवारी, रीता सरोज जनार्दन गौड़ योगेंद्र श्रीवास्तव आशीष मिश्रा अनिल श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव प्रेमनाथ पाठक मनोज चौधरी सुरेंद्र प्रजापति राजा सिंह दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह संजय श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
आभार संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!