जौनपुर,छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार ,महिलाओ ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार ,महिलाओ ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
ओपी पाण्डेय
जौनपुर,पंवारा थाना क्षेत्र के बनकट गांव की प्राइमरी स्कूल में छात्राओं से शिक्षक द्धारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है,जिससे आक्रोशित परिजनों ने शिक्षक की पिटाई कर पुलिस को सौप दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी प्राथमिक स्कूल बनकट में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत था।वह कई दिनों से स्कूल में पढ़ रही करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। लड़कियां ने लाजवश इस बात को अपने घर वालों को नही बताया। जिससे शिक्षक का मनोबल बढ़ता गया, बुधवार को शिक्षक की अश्लील हरकत से तंग लड़कियां स्कूल नही गई , परिजनों ने इसका कारण पूछा तो लड़कियों ने परिजनों से शिक्षक की करतूत का खुलासा कर दिया ।बच्चियों से छेड़खानी की जानकारी होते ही परिजन आग बबूला हों गए। वृहस्पतिवार को स्कूल खुलते ही परिजन विद्यालय पहुंच छेड़खानी करने वाले शिक्षक की जूता चप्पल से जमकर पिटाई कर बंधक बना लिए। गुस्साए अभिभावको ने डीएम को बुलाने की मांग करने लगे,घटना की सूचना मिलते ही पवारा पुलिस के साथ एबीएसए जवाहरलाल यादव मौके पहुंच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। बालिकाएं कक्षा एक से लेकर पांच तक की छात्रा थी। एबीएसए ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कराने हेतु पत्र बीएसए को भेज दिया गया है। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।