ट्रेन पर चढ़ते समय फिसलने से गिरकर हुआ घायल
रिपोर्ट-सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर इस कहावत ” जाको राखे साईंया मार सकडे ना कोय ” को चरितार्थ करते हुए युवक की जान बच हालांकि युवक मामूली रूप से घायल हो गया ।जानकारी के मुताविक सोमवार की शाम मुंगराबादशाहपुर से नई दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था।ट्रेन आने पर जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन की पटरी के बीच आ गिरा, ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी और वह जीवित बच गया । बताते है कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरमऊ निवासी संजय दुबे पुत्र लालमणि दुबे उम्र लगभग 35 वर्ष सोमवार को नई दिल्ली जाने के लिए मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे थे । शाम लगभग 4 बजे वाराणसी से चलकर मुंगराबादशाहपुर पहुँची ट्रेन पर चढ़ते समय संजय का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे पटरी पर गिर पड़े स्टेशन पर खड़े अन्य लोग दौड़कर ट्रेन की पटरी के पास पहुचे इतने में ट्रेन चल पड़ी और पूरी ट्रेन गुजर गयी । ट्रेन गुजर जाने पर लोग दौड़ कर पटरी पर गिरे संजय को उठाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया ।