Uncategorised

जौनपुर,नकदी सहित पांच लाख के गहने चोरी,पूर्व में भी हो चुकी है दो दर्जन से अधिक चोरियां, नाकामी छुपाने के लिए पुलिस नही दर्ज करती मुकदमा

नकदी सहित पांच लाख के गहने चोरी,पूर्व में भी हो चुकी है दो दर्जन से अधिक चोरियां, नाकामी छुपाने के लिए नही दर्ज होता मुकदमा

रिपोर्ट-आशीष श्रीवास्तव

खुटहन ( जौनपुर) 27 जनवरी
पिलकिछा गांव में रविवार की रात चोरों ने घर के पीछे से छत पर पहुंच जीने से आंगन मे उतर कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा सत्रह हजार तीन सौ नकदी सहित पांच लाख के गहने उड़ा दिया। बगल कमरा बंद कर सो रही पीड़िता को इसकी कानो कान खबर तक नहीं लग सकी। सुबह आलमारी टूटी हालत में देख जब अंदर खंगाला तो नकदी और गहने गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।गाँव निवासी वंदना शर्मा पत्नी अमरनाथ नित्य की तरह खा पीकर रात को भीतर से कमरा बंद कर सो गई। आरोप है कि रात में अज्ञात चोर बगल के कमरे का ताला तोड़ भीतर घुस गये। अंदर रखी आलमारी का लाक छटकाकर उसमें रखा 17300 नकदी सहित तीन जोड़ा सोने की बाली, दो जोड़ा झुमका, चार चेन, चार अंगूठी, हार, कंगन तथा चाँदी की हसुली, पायजनी व करधन दो दो जोड़ी तथा तीन जोड़ी पायल उठा ले गये। जिसकी जानकारी सुबह होने पर पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला के परिवार के कई लोग पड़ोसी से हुई मारपीट मे एक की मौत के मामले में हत्या के आरोपित है  सभी फरार चल रहे है। विदित हो कि थाना क्षेत्र में पूर्व में भी दो दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है खुटहन क्षेत्र चोरो का गढ़ बनता जा रहा है पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए ज्यादातर मामलों में मुकदमा  दर्ज करने से कतराती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!