नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
ओपी पाण्डेय
जौनपुर, खुटहन क्षेत्र के तिसौली गॉव के पास बहती नहर में गुरुवार की रात युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी तथा आवश्यक छानबीन में जुट गयी है।सरपतहां थाना क्षेत्र के खरताबपुर गॉव निवासी प्रद्युम्न उपाध्याय पुत्र रामचन्द्र उपाध्याय(18 वर्ष) सात जनवरी से लापता था। आसपास काफी खोजबीन की गई ।लेकिन पता नही चल पाया।परिजनों के मुताबिक उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट सरपतहां थाने में दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस द्वारा सूचना होने पर मौत की खबर मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रद्युम्न की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।