महिला को बंधक बनाकर एक लाख के जेवर व नकदी लूटे
रिपोर्ट-आशीष श्रीवास्तव
खुटहन(जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में गुरुवार की रात महिला को घर में अकेली पाकर लुटेरों ने बंधक बनाकर एक लाख रुपये से अधिक के जेवर व नकदी लूटकर लिए। किसी तरह मुक्त होने के बाद महिला ने गांव वालों को आपबीती बताई। ग्रामीण लामबंद होकर पीछा किया लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।उक्त गांव निवासी रमेश राजभर उर्फ टीपू रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। घर पर पत्नी व दो छोटे बच्चे रहते हैं। रात्रि दो बजे बदमाश महिला को तमंचा सटाकर घर के अंदर बंधक बनाकर घर में रखा पांच थान चांदी व सोने का जेवर,पायल,कनफूल,सिकड़ी,झुमका जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बताई गई इसके आलावां दस हजार रुपये नकद लेकर चम्पत हो गए।किसी तरह लुटरों के जाने के बाद उक्त महिला घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।इस मामले में पीड़िता शशी ने पुलिस को लिखित सूचना दिया।बतादें की अभी दस दिन पूर्व पडोस के ही सतनू कश्यप ,मझई कश्यप के घर में पीछे से घुसकर चोरों ने सिटकनी बन्द कर तीन लाख के गहने पार कर दिए थे। थाना पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं करना उचित समझा जबकि पीड़ित दौड़ते दौड़ते थक कर बैठ गया।