जौनपुर,मेरे पति निर्दोष है जेल से रिहा नही किया गया तो कर लूंगी आत्महत्या

मेरे पति निर्दोष है,जेल से रिहा नही किया गया तो कर लूंगी आत्महत्या

ओपी पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस प्रताड़ना से एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने मामले में जेल भेज गये पुलिस कर्मी की पत्नी की हालत काफी नाजुक हो गयी है वह बेहोस हो गयी है। उसने कहा कि मेरे पति निर्दोश है उन्हे फंसाया गया है उसने एसपी से मांग किया कि है कि उनके पति को निर्दोश घोषित करके जेल से रिहा किया जाय अन्यथा मै आत्महत्या कर लूंगी।
मालूम हो कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्लाटोला मोहल्ले के निवासी मो0 असलम का बेटा राजू को शनिवार को डायल 112 में तैनात पुलिस का जवान सुरेश कुमार व होमगार्ड ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे जेल भेजने की धमकी दिया था। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसके परिवार पर बीस हजार रूपये रिश्वत मांगा था जिसके चलते राजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह जानकारी पुलिस अफसरो को हुई तो जांच करायी गयी। जांच पुलिस के ऊपर लगे सारे आरोप सही पाये जाने पर एसपी के आदेश पर कास्टेबल सुरेश कुमार तथा होमगार्ड जवान हरेन्द्र के खिलाफ धारा 384,232,504,506 एवं गैर इरादतन हत्या 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनो अभियुक्तो जेल भेज दिया गया।यह खबर पुलिस कर्मी के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है उसकी पत्नी श्रेयस कुमारी खाना पानी छोड़ दिया है वे बार बार बेसुध हो जा रही है। उसने अपनी पति को निर्दोश बताते हुए एसपी से मांग किया है तत्काल उसके पति को रिहा किया जाय अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगी।