Jaunpur
जौनपुर : अज्ञात कारणों से लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर राख
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ऊंचडीह गांव में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अज्ञात कारणों से महावीर पाल व विनय पाल के छप्पर में आग लग गयी । आग की लपटों को देखकर गांव के लोग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन हवा के तेज झोंकों से आग की लपटें बढ़ती गयी देखते ही देखते दोनों के छप्पर जलकर राख हो गये । घर की एक महिला सामान निकालने के चक्कर में झुलस भी गयी । ग्रामीणों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । आग लगने से दोनों के छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया । ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष पवांरा को दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे ।