जौनपुर : अधिवक्ता से मार-पीट के मामले मे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वरिष्ठ अधिवक्ता को मन बढ़ो ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान
सुजानगंज/जौनपुर (जय प्रकाश तिवारी)। दो पक्षों मे हुई जमकर मारपीट मे कई लोगो को गम्भीर चोटे आई हैं ।घायलो का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दयानाथ पटेल निवासी दारुनपुर और उनके पट्टीदार दारुनपुर निवासी थाना सुजानगंज से विवाद हुआ विवाद मार पीट मे बदल गया दोनों पक्षों के मार पीट मे लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। पृथ्वी पाल का लड़का और जगदीश पटेल का लड़का दोनों मछली शहर से घर वापस लौटते समय बरहता गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल किसी अनजान व्यक्ति के मोटरसाइकिल भिड़ गई। एक्सीडेंट हो गया। और अनजान व्यक्ति ने भिड़ने वाले व्यक्तियो को काफी मार पीट कर गाड़ी भी तोड़ दी। इसी बात से बिपक्षी लोगों को शंका हो गया कि यही लोग किसी दूसरे को सहेज कर घटना को अन्जाम दिया। है उसी बात से खुन्नस में आकर बिपक्षी लोगों ने दो-तीन दिन मे साजिश के तहत 15 -20 लोगों को मिलाकर पृथीपाल, राजेंद्र पटेल, बच्चा पटेल, परिवार के बहु संख्यक लोगो ने अधिवक्ता दयानाथ पटेल के घर मे घुस कर दया नाथ एडवोकेट के हाथ की हड्डी टूट गई ।और शिवम को सर में गम्भीर चोट आई और मनोज कुमार पटेल को शरीर मे चोट आई है। और घर में औरतों को भी बहुत मारे पीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने बताया कि उधर से बड़ी संख्या में साजिश के तहत लाठी डंडे से लैस होकर अचानक पहुंच कर घर के सभी को मारना पीटना शुरू कर दिया। रोने चिल्लाने की आवाज सुन गाँव के कुछ लोग पहुंच कर देखा तो परिवार के सभी सदस्यों को दौड़ा,दौड़ा कर मार रहे थे। थाना सुजानगंज पर घटना की सूचना दी गई।थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह घटना 20 मई की है श्रीमान थाने में दरोगा जी बोले पहले मेडिकल लेकर के आओ फिर एफ आई आर लिखता हूं फिर जौनपुर सदर से मेडिकल कराके दिया गया अभी भी रिपोर्ट नहीं लिख रहे हैं। तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष सुजानगंज ने मार पीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।