Jaunpur

जौनपुर : अम्बेडकर जयंती पर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर एलर्ट रही पुलिस

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के जन्मदिन पर मंगलवार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को लेकर क्षेत्र में पुलिस एलर्ट मोड पर रही । क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर लगी मूर्तियों पर कोई सामूहिक कार्यक्रम न हो , इसलिए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा ।
इस बार कोरोना वायरस से बचाव के चलते किसी भी सार्वजनिक आयोजन की अनुमति क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले भर में नहीं दी गयी । शासन/प्रशासन के निर्देशानुसार लोग इस बार कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा न करके घर पर ही डॉ. आम्बेडकर की जयंती मनाये और प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान सोसल डिस्टेन्सिंग(सामाजिक दूरी) बनाये रखने पर जोर दिया गया । क्षेत्र में डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमाओं के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गयी ताकि प्रतिमाओं के आस-पास भीड़ इकट्ठा न होने पाये । पुलिस के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रतिमाओं पर दो से तीन व्यक्ति जाकर एवं दूरी बनाकर माल्यार्पण कर सकते हैं । वहीं बनकट गांव में ग्राम प्रधान राकेश गौतम ने पुलिस की उपस्थिति में डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!