Jaunpur
जौनपुर : आम लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर से टकराते हुए दुकान में जा घुसी, चालक फरार
पवांरा/जौनपुर(अर्जुन देव)। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत उचौरा बाजार में रविवार की तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे आम लदी ट्रक अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर में टकराते हुए साइकिल की दुकान में में जा घुसी और ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उचौरा बाजार में रविवार की तड़के सुबह करीब साढ़े पांच प्रयागराज की तरफ से आ रही आम लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टैंकर में से टकराते हुए बायें साइड साइकिल की दुकान में जा घुसी और ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया ।साइकिल दुकानदार राजमणि यादव(भीम) ने बताया कि मेरा लगभग बीस हजार का नुकसान हुआ है । घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी ।