जौनपुर : एसडीएम ने मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर (सूरज विश्वकर्मा) । नगर में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए बाजारों में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए निर्देश दिया कि सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुनिश्चित कराएं, लोग कोरोना संक्रमण को हल्के से ले रहे हैं। उनको जागरूक और सचेत किया जाए। जिसका निरीक्षण करने मुंगराबादशाहपुर में अचानक पहुंच गए और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के साथियों के साथ नगर में पहुंचे जिससे सभी दुकानदार घबराकर अपने दुकानों को बंद करने लगे दुकान बंद होता देख एसडीएम अमिताभ यादव ने दुकानदारों को समझाया कि जो मास्क, सैनिटाइजर व सामान देते हुए गलव्स का प्रयोग नही कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी । निरीक्षण के दौरान बाइक सवार लोगों को मास्क ना लगाने के लिए सौ सौ रुपए का जुर्माना वसूला और राशिद दिया, और अपने दुकानों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह अपने साथियों के साथ उपस्थित रहें।