जौनपुर : कोरोना योद्धा के रूप में विवेक जायसवाल हुए सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर (सूरज विश्वकर्मा)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक जायसवाल को पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा रविवार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी एक टीवी चैनल व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक जायसवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर कार्यालय पर उपस्थित पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष माघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विनोद पाल, जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा जिला महासचिव महेश गुप्ता व जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि गौतम, विवेक जायसवाल ने बधाई दिया और अपने कर्तव्यों को इसी तरह निभाने के लिए प्रोसाहित किया।