जौनपुर : क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने चौकीदारों को साफा , टार्च व मॉस्क वितरित किया
संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए पूरे देश में सत्रह मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे ।
वहीं शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री अवधेश शुक्ला व थानाध्यक्ष सै. हुसैन मुन्तजर ने 27 चौकीदारों को साफा , टार्च व मास्क वितरित किया । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा की प्रथम कड़ी चौकीदार होते हैं जो छोटी-बड़ी घटनाओं की भनक लगते ही तुरन्त थाने में सूचना देते हैं । चौकीदारों को अपने कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए । उन्होंने कहा चौकीदार बाहर से आने वालों की सूचना तुरन्त थाने में दे ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके । इस अवसर पर उपनिरीक्षक चन्द्रमा पासवान , हेड कॉन्सटेबल गेंदा सिंह , मुंशी लक्ष्मण यादव आदि क्षेत्र के समस्त चौकीदार उपस्थित रहे ।