Jaunpur
जौनपुर : गरीबो के लिए बभनियाव के युवकों ने बढ़ाये हाथ
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- वैश्विक महामारी कोरोना से मचे हाहाकार के चलते बाहर प्रदेशों में रह रहेमजदूर वहां से पलायन कर रहे हैं । जो लॉक डाउन के चलते साधन के अभाव में पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े है। ऐसे गरीब मजदूरों के लिए बभनियाव के नवयुवको ने आपसी सहयोग से जंघई, मछलीशहर रोड पर पैदल जा रहे यात्रियों को जलपान की व्यवस्था किया हैं।
पैदल चल रहे रामकिशोर बिंद जनपद आजमगढ़ , हीरालाल यादव आजमगढ़ , रामआसरे यादव, केसरी देवी अर्पित यादव अजित सरोजसहित कई लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्य सामग्री वितरित की । ग्रामीणों ने बताया कि आपसी सहयोग से इस कार्य को अनवरत रखने का प्रयास किया जाएगा।